Trending Now




बीकानेर, पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर में राज्य सरकार के मिशन 2030 हेतु रूपरेखा बनाने बाबत सुझावों के आमन्त्रण हेतु कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के डीन-डॉरेक्टस के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। प्रो. गर्ग ने बताया कि आगामी 7 वर्षों में राज्य के विकास हेतु राज्य सरकार द्वारा मिशन 2030 के तहत विभिन्न विभागो से सुझाव आमन्त्रित किये जा रहे है। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार के क्षेत्र में आगामी 7 वर्षों के लिए सम्भावी विकास कार्य योजनाओं को बनाया जायेगा। इनमे प्रमुखतः विश्वविद्यालय के अन्तर्गत फिशरीज महाविद्यालय को खोलना, युवाओं एवं पशुचिकित्सकों हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देना, पोल्ट्री सेक्टर का विकास, डेयरी फार्मो को मॉडल डेयरी फार्म के रूप में विकसित करना, पशुचिकित्सा एवं रोग निदान हेतु सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का विकास, डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी में उच्च शिक्षा पाठ्यक्रमों को शुरू करना आदि मुद्दे, शामिल रहेंगे। मीटिंग के दौरान कुलसचिव बिन्दु खत्री, अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर प्रो. ए.पी. सिंह, अधिष्ठाता वेटरनरी कॉलेज उदयपुर प्रो. आर.के. नागदा, अधिष्ठाता पी.जी.आई.वी.ई.आर., जयपुर प्रो. शीला चौधरी, अधिष्ठाता डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय (जयपुर) प्रो. धर्म सिंह मीना, निदेशक पी.एम.ई. प्रो. बसन्त बेस, निदेशक एच.आर.डी. प्रो. बी.एन. श्रृंगी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. प्रवीण बिश्नोई शामिल हुए।

Author