बीकानेर कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया सीसीआई बीकानेर राजस्थान यूनिट की ओर से बुधवार को दोपहर 4 बजे नागणेची पवनपुरी बीकानेर में वीसीए एंड पीसीए दिवस मनाया गया।
सीसीआई की बीकानेर जिला प्रभारी आशा स्वामी व जिला अध्यक्ष अर्चना सक्सेना के नेतृत्व में आज का कार्यक्रम किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि महासंघ अखिल राजस्थान उपभोक्ता संगठन महासंघ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष योगेश पालीवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने वीसीए पी सीए डे के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जिला अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने कहा आज वीसीए एंड पीसीए डे मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। जिसमें उपभोक्ता संरक्षण कानून के अंतर्गत कंज्यूमर प्रोटेक्शन इन डिजिटल ऐरा से संबंधित विषय रहा। इस मौके पर आशा जी स्वामी ने पूरी बीकानेर सीसीआई टीम की तरफ से सीसीआई के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक अनंत शर्मा के जन्म दिवस पर शुभकामनाएं देते हुए आज के विषय पर अपना मत रखा जिला उपाध्यक्ष भगतीराम पांडे ने जानकारी दी की उपभोक्ता किस प्रकार से डिजिटल कार्य करके अपने आपको सुरक्षित कर सकता है विजय जी मुंगिया ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में डिजिटल के फायदे बताए और अपने सुझाव भी दिए साथ ही सहयोग करने कीभी बात रखी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष अर्चना सक्सेना आशा स्वामी भगती राम पांडे विजय मूंगिया महेंद्र संतोष सुथार संगीता सुथार चित्रा वर्मा सरस्वती भार्गव द्रौपदी सुथार विजय स्वामी उपस्थिति रहे