Trending Now












बीकानेर,सोलह साल की उम्र में लघु कथाओं की किताब ‘सुकून’ की रचना कर भारत के सबसे छोटी उम्र का लघु कथाकार होने का गौरव हासिल करने वाले बीकानेर के अरमान नदीम को देश की प्रथम पंडित जवाहरलाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी जयपुर द्वारा आयोजित भव्य राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में ग्यारह हजार रुपय ,स्मृति चिन्ह, शॉल तथा सम्मान पत्र प्रदान किया गया । सबसे कम उम्र में किताब की रचना करने वाले अरमान नदीम को राष्ट्रीय कालीबाई पुरस्कार जवाहर कला केंद्र के सभागार में कार्यक्रम अध्यक्ष शासन सचिव डॉक्टर गायत्री राठौर, विशिष्ट अतिथि मुख्य मंत्री के विशेषाधिकारी फारुख आफरीदी तथा मुख्य अतिथि पर्यटन निगम राजस्थान के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, बाल साहित्य अकादमी अध्यक्ष इकराम राजस्थानी के करकमलों से प्रदान किया गया । अरमान को उनकी साहित्यिक उपलब्धियां के लिए राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर तथा राजस्थानी भाषा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी बीकानेर की ओर से भी पुरस्कृत किया जा चुका है । अरमान को राज्य स्तरीय कालीबाई पुरस्कार मिलने पर बीकानेर के अनेक साहित्यकारों ने खुशी जाहिर की है ।

Author