Trending Now












बीकानेर, राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का समापन समारोह बुधवार को डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में प्रातः 9 बजे होगा। इससे जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों की शुरुआत 5 अगस्त को ग्राम पंचायत और क्लस्टर स्तरीय प्रतियोगिताओं के साथ हुई। ब्लॉक स्तरीय खेल 17 से 22 अगस्त तक आयोजित किए गए। जिला स्तरीय खेलों की शुरुआत 1 सितम्बर से हुई। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय मुकाबले में पुरुष वर्ग की 202 टीमों के 1484 तथा महिला वर्ग की 167 टीमों के 1177 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिला स्तरीय खेलों की विजेता टीम 15 से 18 सितंबर तक जयपुर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। उन्होंने बताया कि समापन कार्यक्रम के दौरान विजेता टीमों को मेडल प्रमाण पत्र सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
*जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं के यह रहे परिणाम*
खेलों की जिला स्तरीय स्पर्धाओं में रस्सा कस्सी महिला वर्ग में श्रीडूंगरगढ़ विजेता और पांचू उप विजेता, शूटिंग वॉलीबॉल पुरुष वर्ग नोखा विजेता व श्रीडूंगरगढ़ उपविजेता, वॉलीबॉल महिला वर्ग पांचू विजेता व बीकानेर उप विजेता, वॉलीबॉल पुरुष वर्ग बीकानेर विजेता व श्रीडूंगरगढ़ उपविजेता, टेनिस बॉल क्रिकेट महिला वर्ग में नोखा विजेता व श्रीडूंगरगढ़ उपविजेता, पुरुष वर्ग में बज्जू खालसा विजेता व कोलायत उपविजेता रहे। इसी प्रकार बास्केटबॉल महिला वर्ग में क्लस्टर 290 विजेता व क्लस्टर 297 उपविजेता, पुरुष वर्ग में क्लस्टर 290 विजेता व क्लस्टर 306 उप विजेता, खो खो महिला वर्ग में श्रीडूंगरगढ़ विजेता व पांचू उप विजेता, कबड्डी महिला वर्ग में श्रीडूंगरगढ़ विजेता व लूणकरणसर उपविजेता, पुरुष वर्ग में श्रीडूंगरगढ़ विजेता व लूणकरणसर उपविजेता, फुटबॉल महिला वर्ग में बीकानेर विजेता व कोलायत उप विजेता तथा पुरुष वर्ग में क्लस्टर 305 विजेता व पाँचू ब्लॉक उपविजेता रही। इसी प्रकार पुरुष वर्ग की 100 मीटर दौड़ में वैभव तिवाड़ी विजेता और नरेंद्र सिंह उपविजेता, 200 मीटर दौड़ में रामचंद्र चौधरी विजेता और हर्षवर्धन सिंह उपविजेता तथा 400 मीटर दौड़ में नदीम खान विजेता और राधेश्याम उपविजेता रहे। वहीं महिला वर्ग की सौ मीटर, दो सौ और 400 मीटर दौड़ में क्रमशः शीतल चौहान, बिंदिया और करणी नाथ योगी विजेता और जया चौधरी, सुनीता और कोमल चौधरी उपविजेता रहीं।

Author