Trending Now




बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कृषि महाविद्यालय के सभागार में मंगलवार को आयोजित शिक्षक दिवस समारोह में कृषि व्यवसाय प्रबंधन संस्थान की सहायक प्राध्यापिका डॉ. अमिता शर्मा को बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बेस्ट थीसिस का अवार्ड डॉ. कोमल शेखावत, कृषि महाविद्यालय बीकानेर को तथा सर्वोत्तम विद्यार्थी पुरस्कार सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की छात्रा प्रियंका चौहान को दिया गया। छात्र कल्याण निदेशक डा. वीर सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय स्तर पर यह पुरस्कार पहली बार दिए जा रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षकों के लिए आईना होते हैं जो उनके व्यक्तित्व व ज्ञान को प्रतिबिंबित करते हैं। यही बात ध्यान में रखकर सर्वोत्तम विद्यार्थी को भी शिक्षक दिवस पर ही सम्मानित करने का फैसला लिया गया। उन्होंने कहा कि हमारे पहले गुरु माता-पिता हैं जो संस्कार भरते हैं। शिक्षक ज्ञान और व्यक्तित्व का विकास करता है और विद्यार्थी अपने अच्छे प्रदर्शन से उनको सम्मान दिलवाते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनोज दीक्षित ने कहा कि गीता में लिखा है कि अर्जुन को शस्त्र उठाकर युध्द करने को प्रेरित करते हुए भगवान श्री कृष्ण ने कहा कि मुझे जो ज्ञान था वह मैंने तुम्हें दे दिया अब तुम्हें जो उचित लगे वह करो। यह सुनकर अर्जुन ने शस्त्र उठा लिये। अतः शिक्षक विद्यार्थी को ज्ञान देने के बाद आशा करता है कि विद्यार्थी स्वयं के विवेक का उपयोग कर उचित निर्णय ले।
इस अवसर पर डॉ. विमला डुकवाल, डॉ. आई. पी. सिंह तथा डॉ. दीपाली धवन ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।

Author