बीकानेर सिविल लाइंस यानी प्रशासन के हृदयस्थल से ही यदि बाइक चोरी हो जाए तो आसानी से समझा जा सकता है कि बीकानेर मे बाइक चोरो के हौसले कितने बुलंद है बता दे कि सिविल लाइंस मे जिला कलक्टर से लेकर तमाम अफसरो के बंगले है और इस क्षेत्र मे ही यदि अपराधियो को कानून के इकबाल का डर नही है तो फिर आम इंसान के साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है सिविल लाइंस स्थित भ्रमण पथ पर जाने माने उद्यमी अरुण गुप्ता की बाइक 1.सित.की रात्रि करीब 8 बजे चोरी हो गई गुप्ता ने बताया कि वे अपनी बाइक
नं. आरजे 07 एएस 6858 को भ्रमणपथ के सामने खड़ी कर अंदर टहलने गये और जब आकर देखा तो उनकी बाइक नदारद थी हैरत की बात तो यह है कि
पास मे लगे सीसीटीवी कैमरे मे दो लोग गुप्ता की बाइक को चुराकर ले जाते दिख रहे है जिनमे से एक ने मुंह पर रुमाल बांध रखा है भ्रमण पथ के बाहर हर समय ट्रेफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बाइक चोरी होना क्षोभजनक है बता दे कि इन दिनो बीकानेर के अलग अलग हिस्सो मे धड़ल्ले से बाइक चोरी की वारदाते हो रही है जिससे आशंका जताई जा रही है कि कोई बाइक चोर गैंग सक्रिय है