Trending Now




बीकानेर,आज मदर्स एस एस शर्मा फ़ाउंडेशन के द्वारा
झुग्गी झोपड़ी में पौधारोपण,फलों व पुराने कपड़ों से निर्मित थेलों के वितरण का कार्य किया गया छायादार व फ़लदार वृक्षों बेलपत्र , जामुन,नीम ,शिशम, नींबू ,चीकू, अमरूद, अनार, पपीता,मीठा नीम आदि के पौधे लगाए गए । इस अवसर पर फ़ाउंडेशन की आशियाना पौधगाह में तैयार पौधे भी वितरित किए गये । पेड़ और फूलों वाली पौधे,निः शुल्क पौधो,जामुन, अमरूद, अनार, बोगन, बिलिया, चाँदनी, गुलाब, मोगरा, के लगभग 300 पौधा का वितरण किया
इस दौरान फ़ाउंडेशन अध्यक्ष डॉ सुमन चौधरी ने अपने विचार प्रस्तुत किये परिसर में पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
जीवन भर मुक्त में छाया, ऑक्सीजन, फल,लकड़ी देने वाले पेड़ भगवान होते हैं। हमें प्रकृति प्रेमी बनकर इनकी पूजा करनी चाहिए
“पेड़ बचाओ पेड़ लगाओ’’ इसके साथ साथ फ़ाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को बचाने के लिए सिंगल यूज़ प्लास्टिक की थैलियों पर निर्भरता को ख़त्म करने की दिशा में पुराने कपड़ों से हस्तनिर्मित 300 कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। अब तक फ़ाउंडेशन के द्वारा चालिस हज़ार पाँच सौ हस्तनिर्मित थेलो का वितरण के विभिन्न ज़िलों में किया जा चुका है ।इस अवसर पर फ़ाउंडेशन की टीम में अध्यक्ष डॉ. सुमन चौधरी श्रीमती सिंवरी चौधरी डॉ.मीनाक्षी चौधरी श्रीमती दीप्ति चौधरी ( पूर्व रीजनल सेक्रेटरी महिला एवं बालविकास, वेस्ट रीजन भारत विकास परिषद )वर्तमान रहिवासी मुंबई श्रीमती नीलम बेनिवाल डॉ. सुनीता मंडा,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ज्योति चौधरी व समस्त झुग्गी वासियों की उपस्थित रही।
स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया

Author