Trending Now




बीकानेर,सियाणा भैरव मेले से पूर्व प्रतिवर्ष रमक झमक द्वारा भैरव साधक व भक्त छोटुजी ओझा (तुम्बड़ी वाले बाबा) की स्मृति में भैरव भक्तों व श्रधालुओं के लिये होने वाला तुम्बड़ी कार्यक्रम इस बार कब व भव्य कैसे हो इसके लिये रविवार को एक बैठक रखी गई । रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि सियाणा भैरव मेलार्थीयों एवं श्रधालुओं से भी सुझाव लिया जाना तय हुआ।ओझा ने मेला मार्ग व सियाणा धाम में सेवाएं देनी वाली संस्थाओं से भी उनकी संस्था का सम्मान हेतु उनके प्रमुख प्रतिनिधि का नाम व मोबाइल नम्बर रमक झमक को उपलब्ध करवाने बाबत आग्रह किया गया है । वहीं इस बार हुई भारी बारिश से सड़क मार्ग पर यातायात व पैदल यात्रियों के लिये कच्चे मार्ग में सम्भावित परेशानियों को लेकर पीडब्ल्यूडी व मार्ग में आने वाली समस्त ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों को सूचना कर समाधान के आग्रह करने की बात भी तय हुई। बैठक में राजू किराडू,प्रेम रतन छंगाणी,दाऊलाल आचार्य,पवन व्यास,राधे ओझा,कानू चुरा,गोविंद एवं शिव शम्भू छंगाणी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता श्यामसुंदर छंगाणी उर्फ शेर महाराज ने की।

Author