बीकानेर,आज पुष्पेंद्र सिंह राठौर, डीआईजी, बीएसएफ बीकानेर के सौजन्य से गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । यह टूर्नामेंट बीकानेर के पीएसआरटीए (पेबल एंड सेंड रीक्रिएशनल ट्रेनिंग एरिया) में हुआ।
इस टूर्नामेंट में बीएसएफ, सेना के अलावा सिविल खिलाड़ी कुल 40 गोल्फ खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमे पुष्पेंद्र सिंह राठौर, डीआईजी बीएसएफ बेस्ट गोल्फर रहे और रनर अप की ट्रॉफी परवेश धनखङ को मिली। राठौर ने बीएसएफ के अलावा वर्ल्ड पुलिस गेम में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्फ में कई स्वर्ण, रजत पदक जीतकर भारत का तिरंगा लहराया है। राठौर स्कूली शिक्षा के समय से ही स्पोर्ट्स के प्रति रुचि रकते हैं और खुद भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं।
राठौर ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से खेलों में लोगों की रुचि बढ़ती है और बीएसएफ में गोल्फ क्लब शुरू करने के बाद अब बीएसएफ के अलावा स्थानीय निवासियों ने भी बड़ चढ़कर गोल्फ खेलना शुरू कर दिया है ।साथ ही साथ राठौर द्वारा बनाए गए नए क्रीड़ा मैदान में फुटबॉल भी बड़े खुशी से खेला जाता है।