Trending Now




बीकानेर,राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ पर्यटकों को राजस्थान के कई छिपे हुए पर्यटक स्थलों की जानकारी देने के लिए चार बाइकर्स के दल ने आज श्रीगंगानगर के सीमावर्ती गांव खंखा से बांसवाड़ा के कुशलगढ़ तक साहसिक अभियान की शुरुआत की। यह दल करीब एक हजार किलोमीटर की इस यात्रा को करीब 15 घंटो में पूरी करेगा। बीकानेर पहुंचने पर इन चारों बाइकर्स का जोरदार स्वागत किया गया। इस दल में जयपुर के वैशाली नगर में रहने वाले दीपक सैनी और उनकी पत्नी सौम्यता सैनी के नेतृत्व में सागर सैन व आरजू समेत चार सदस्य दल तीन बाइक पर राजस्थान के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचेगा। बाइकर दीपक सैनी ने कहा की लोग देश भर में घूमते है लेकिन राजस्थान में भी ऐसी ऐसी जगह है जो लोगो को पता नहीं है इस यात्रा के माध्यम से हम एडवेंचर करने वाले लोगो को इन जगहो से रूबरू करवाना चाहते है। महिला बाइकर सौम्यता सैनी ने कहा की महिलाओं को अपना रूटिन का कामकाज निपटाने के बाद क्रिएटिव काम भी करना चाहिए और यह कार्य एक निश्चित उम्र तक ही किया जा सकता है उसके बाद ऐसे एडवेंचर अभियान करना संभव नहीं। यह दल श्रीगंगानगर से सूरतगढ़, बीकानेर, नागौर, उदयपुर होते हुए देर शाम बांसवाड़ा के कुशलगढ़ पहुंचेगा। बाइकर्स सैनी दम्पती के नाम कई उपलब्धियां दर्ज है। जिनमें 2004 में ग्राम आरएक्स 100 से मनाली रोहतांग पास का साहसिक अभियान। 2014 में रॉयल इनफील्ड थंडरबर्ड द्वारा लेह सर्किट का साहसिक अभियान पूरा किया। उस समय सैनी दम्पती ने योग त्सो के समीप दुनिया की सबसे ऊंची नॉन- मोटरेवल रोड मासंगिक ला पर पहुंचकर साहसिक अभियान को पूरा कर अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की। जनवरी 2022 में पिलियन राइडिंग पीछे की सीट पर सवारी करते हुए एक ही दिन में 1100 किमी की दूरी तय की। मार्च 2022 में 23 घंटे में 1700 किलोमीटर की दूरी तय करी और मैडलमोर 100 किलोमीटर कम्पलीट किया।

Author