Trending Now




बीकानेर,पीबीएम अस्पातल के श्वसन रोग विभाग में मरीजों के फेफड़ों की जांच के लिए अब अति आधुनिक जांचं एंडो ब्रोंकियल अल्ट्रासाउंड तकनीक से शनिवार से प्रारंभ हो गई है। यह जांच मरीजों के लिए पूर्ण रूप से निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। एसपी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने बताया कि मरीजों की फेफड़ों की जांच एंडो अल्ट्रा साउंड तकनीक से की जाएगी। इससे मरीजों के फेफड़ो से संबंधित जांच की रिपोर्ट अब और स्पष्ट होगी।
शनिवार को श्वसन रोग एवं टीबी हॉस्पिटल में दो दिवसीय ई-बस (Bronchoscopy) लाइव केस कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस दौरान हैदराबाद एवं दिल्ली से आए विशेषज्ञ डॉ चेतन राव, डॉ नितिका, श्वसन रोग विभागाध्यक्ष डॉ माणक गुजरानी, वरिष्ठ आचार्य
डॉ राजेंद्र सौग़त ने छः रोगियों की एंडो ब्रोंकियल अल्ट्रा साउंड तकनीक द्वारा जाँच की गई।

Author