बीकानेर,41 वा श्रावण मास पूजन अनुष्ठान में पूर्णिमा तिथि पर हुवा विशेष पूजन अभिषेक
भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आहूत 11 वे चतुर्मास पूजन अनुष्ठान जारी रहेगा !41 वे सावन मास पूजन अनुष्ठान के अन्तर्गत अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ) द्वारा स्थानीय धनिनाथ गिरी मठ पंच मंदिर कोट गेट बीकानेर के प्रांगण में स्थित शिवालय में लगातार दो मास पूजन अभिषेक शिव पुराण का वाचन कर सावन मास अनुष्ठान किया
सावन मास पूजन अनुष्ठान रहा भव्य
दो माह के सावन मास पूजन अनुष्ठान में चातुर्मास में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच ने प्रतिदिन शिव दरबार का पूजन रुद्राभिषेक आदि कर्म करते हुवे शिव महापुराण का वाचन करते हुवे सोमवार प्रदोष नाग पंचमी आदि विशेष दिवसों पर विशेष पूजा कर विविध द्रव्यों से रुद्री पाठ के साथ अभिषेक किया गया बीकानेर में हुवे इस अनुष्ठान ने देश भर में दिव्य एवम भव्य पूजन अनुष्ठान की पहचान बनाई जिसमें 20 अगस्त 2023 रविवार को 108 शिवलिंगों का भव्य एवं दिव्य सामूहिक पूजन अनुष्ठान हुवा इसके साथ ही सोमवार 28 अगस्त 2023 को शहर व जिले के 108 शिव मंदिरों में एक साथ पूजन अभिषेक व आरती हुई
चातुर्मास अनुष्ठान जारी रहेगा
11 वे चातुर्मास अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच का भादवा मास में विशेष पूजन जप कर्म जारी रहेंगा इस मास में श्री कृष्णजन्मोत्सव , गणेश चतुर्थी पर विशेष पूजन आदि दिव्य आयोजन होंगे
चातुर्मास पूजन अनुष्ठान एवं सावन मास पूजन अनुष्ठान के प्रभारी लीलाधर आसोपा ने बताया की 11वीं चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 में सावन मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेंद्र कुमार दाधीच की अगवाई में सावन मास के पूजन अनुष्ठान में हुवे दिव्य एवं भव्य आयोजन अनुसार भादवा मास भी विशेष रहेगा पूरे मास पूजन जप होगा इस मास में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर जिले शहर के 108 श्री हरि विष्णु श्री कृष्ण मंदिरों में पूजन एवं आरती के आयोजन सनातन भक्तों के द्वारा अपने-अपने निवास स्थान के नजदीक स्थित मंदिरों में एक साथ किए जाएंगे तथा माखन मिश्री का भोग लगाया जाएगा गणेश चतुर्थी पर अभिषेक पूजन कथा प्रवचन के साथ मोदक का विशेष भोग लगाया जाएगा शहर ज़िले के 108 गणेश मंदिरों में भी पूजन का सामूहिक अनुष्ठान होगा । तस्वीरे अभिमंत्रित करने का अनुष्ठान भी होगा
निर्वाण पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर राजगुरु 1008 श्री विशोकानंद जी महाराज के सानिध्य एवम् आशीर्वाद से हो रहा चातुर्मास अनुष्ठान दिव्य एवम् भव्य हो रहा है जिसमें सभी सनातनी आमंत्रित है
108 मंदिरों में दिव्य होगा सामूहिक पूजन
108 श्री हरि विष्णु श्री कृष्ण मंदिरों गणेश मंदिरों में सनातन भक्त अपना नाम ब गोत्र के साथ संकल्प लेते हुए शहर , प्रदेश, देश की खुशहाली के साथ अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए पूजन आदि करेंगे ।
एक मंदिर की पूजा भी 108 मंदिरों की पूजा की फलदाई होगी
शास्त्रों के अनुसार सामूहिक पूजन अनुष्ठान का फल शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं को मिलता है भादवा मास में आहूत कियें जा रहे 108 मंदिरों के सामूहिक पूजन अनुष्ठान में एक मंदिर में संकल्प के साथ पूजन व आरती आदि करने वाले सनातन भक्तों को संपूर्ण 108 मंदिरों में पूजन एवं आरती आदि का दिव्य व अलौकिक फल मिलेगा । मंदिरों के प्रस्ताव सनातन भक्तो से 4 अगस्त 2923 तक आमन्त्रित किए गए है