Trending Now












बीकानेर,चूरू, इस युग में एक शिक्षक दंपती के एक अनूठे नवाचार ने सरकारी विद्यालय को अनुशासन बनाए रखने की एक मिसाल बना दिया है। उल्लेखनीय है कि पर्यावरण प्रेमी शिक्षक दंपती अमरसिंह किशनावत और श्रीमती मनीषा चारण के सौजन्य से अनुशासित रहो ईनाम पाओ कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुधवाली में लगातार तीसरे सत्र में भी जारी है। पर्यावरण प्रेमी शिक्षक अमरसिंह किशनावत और श्रीमती मनीषा चारण की ओर से कार्यक्रम का शुभारंभ 25 नवम्बर 2021 को प्रधानाचार्य गिरधारी लाल स्वामी के द्वारा किया गया था। स्वामी के अनुसार इस कार्यक्रम में अनुशासित रहने वाले विद्यार्थियों को रजिस्टर, पेन, डिक्शनरी, सामान्य ज्ञान पुस्तक, स्लेट, पेंसिल आदि से पुरस्कृत किया जाता है। पिछले दो सत्रों और इस सत्र में अभी तक 350 से अधिक विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया जा चुका है। जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों में चल रहे अनेकों नवाचारों में यह एक अद्वितीय नवाचार है, जिसमें रोजाना प्रार्थना सत्र में पुरस्कार देकर विद्यार्थियों को अनुशासित रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। किशनावत के अनुसार इस अनूठे नवाचार का उद्देश्य विद्यार्थियों में अनुशासन की भावना का विकास करना और शिक्षा की मुख्यधारा में जोड़ना है। प्रधानाचार्य गिरधारी लाल स्वामी ने बताया कि अनुशासित रहो ईनाम पाओ कार्यक्रम से विद्यार्थियों के अनुशासन में आशातीत सुधार हुआ है,साथ ही विद्यालय की समस्त शैक्षणिक और सहशैक्षणिक गतिविधियों में विद्यार्थियों की अभिरूचि विकसित हुई है। पर्यावरण प्रेमी शिक्षक दंपती अमरसिंह किशनावत और श्रीमती मनीषा चारण की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को सम्मान आपके द्वार के तहत उनके घर जाकर सम्मानित किया जाता है।

Author