Trending Now




बीकानेर,मंगलवार को 15 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन मुख्य सचिव को भिजवाया बीकानेर -अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के प्रांतीय आह्वान पर आंदोलन के प्रथम चरण में 15 सूत्री मांग पत्र को लेकर मंगलवार को विभिन्न घटक संगठनों के कर्मचारियों ने जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने महासंघ के जिला महामंत्री देवराज जोशी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्य सचिव को ज्ञापन भिजवाया गया। महासंघ के जिला महामंत्री देवराज जोशी ने बताया कि राज्य सरकार महासंघ की 15 सूत्री मांग पत्र, विभिन्न घटक संगठनों द्वारा किए गए आंदोलन के उपरांत हुए समझौते तथा बजट घोषणाओं को लागू नहीं करके प्रदेश के लाखों कर्मचारियों से वादा खिलाफी कर रही है ।उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों से संवाद नहीं कर रही है एवं लिखित समझौते को लागू नहीं कर रही है जिससे कर्मचारियों में जबरदस्त आक्रोश है ।महासंघ की वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद पारीक ने कहा की वर्तमान सरकार के सतारूढ़ होने से पूर्व जारी जन घोषणा पत्र में किए गए वादों से विमुख हो गई है जिससे कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे है। ग्राम विकास अधिकारी संघ के संभागीय मंत्री मनोज सुथार ने कहा कि महासंघ से संबद्ध संगठनों ने अपनी मांगों पर सरकार के ध्यान आकर्षण के लिए किये गये आंदोलनों के दौरान किए गए लिखित समझौतों को लागू नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। कोषाध्यक्ष देवेंद्र जाखड़ ने लाखों संविदा कार्मिकों को नियमित नहीं करके युवा ,शिक्षित एवं प्रशिक्षित बेरोजगारों के साथ अन्याय है ।शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रांतीय नेता सुभाष आचार्य ने कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करने, 7,14, 21,28 वर्ष की सेवा पर पदोन्नति पद का वेतन देने, एनपीएस की कटौती राशि कर्मचारियों के खातों में जमा करने की वकालत की। इस अवसर पर कर्मचारी नेता भंवर सांगवा, रामनिवास भादू ,हुकमाराम झोरड़, गोपाल पारीक, गोविंद भार्गव ,मुख्तियार अली और अयूब अली आदि कर्मचारी नेता उपस्थित थे।

Author