Trending Now












बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे आरपीएफ के महानिरीक्षक ज्योति कुमार सतीजा आज बीकानेर दौरे पर रहे। जहां उन्होंने लालगढ़ स्थित आरपीएफ की बैरिक का बारीकी से निरीक्षण किया और कमरों की स्थिति को देखा और कमरों में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। सतीजा ने बैरिक में पौधरोपण करने के साथ लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर आयोजित सुरक्षा सम्मेलन को भी संबोधित किया। और जवानो और अधिकारियो की परेशानियों को भी सुना। उन्होंने कहा कि आरपीएफ सबसे ज्यादा जवानों के फिटनेस पर ध्यान दे रही है। यात्री सुरक्षा को लेकर उनका कहना था कि आरपीएफ संख्या की बजाय गुणवत्ता पर ज्यादा ध्यान दे रही है। साथ ही उन्होंने जवानों की ट्रांसफर पॉलिसी के बारे में भी बताया कि इससे सभी जवान परिवार के पास पहुंच सके।पिछले दिनों रेलगाड़ी में आरपीएफ कांस्टेबल चेतन चौधरी द्वारा गोली मारने की घटना पर उन्होंने कहा कि प्रकरण की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा की जनावो को सकारात्मक वातावरण में काम करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि नकारात्मकता को खत्म किया जा सके। इस दौरान मंडल सुरक्षा आयुक्त संजय पिसे सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Author