
बीकानेर,आज आशा सहयोगिनियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आशा सहयोगिनियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आशा सहयोगिनियों ने कहा की सेवानिवृत्ति पर उन्हें भी तीन लाख रुपए की घोषणा की जाए और हर महीने मिलने वाला मानदेय बढ़ाकर 20 हजार रुपए किया जाए। राजस्थान आशा सहयोगिनी चिकित्सा सेवा कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष सरोज शर्मा ने बताया कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो फिर कार्य बहिष्कार किया जाएगा।