
बीकानेर,शनिवार को शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर में दुर्गा ज्वेलर्स द्वारा भगवान शिव का रुद्राभिशेषेक का कार्यक्रम रखा गया इस दौरान भगवान भोले को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया | दुर्गा ज्वेलर्स के राधेश्याम सोनी ने बताया कि अधिक मास के उपलक्ष्य में शनिवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर में भगवान शिव का विशेष पूजन का कार्यक्रम रखा गया जिसमे पुरे विधि विधान से भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक किया गया और शहश्र विल्वपत्रों और धतूरे की माला व गुलाब पुष्पों से श्रंगार किया गया | पूजन के लिए विशेष रूप से भीखाराम चांदमल से तैयार करवाए गये छप्पन भोग का प्रसाद भगवान भोलेशंकर को अर्पित किया गया | सोनी ने बताया पूजन के कार्यक्रम के पश्चात बागीनाड़ा मंडल द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति दी गई भजनों को सुनकर मंदिर प्रांगण में उपस्थित भक्तगण झूम उठे | कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित भक्तगणों को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया |