बीकानेर शहर में नई तकनीक से युक्त कृषि विमान ड्रोन की लॉन्चिंग कल 28.8.2023 को की जा रही है। इस पूरे राजस्थान के लिए इसका हेड ऑफिस बीकानेर में होगा। वह गो ग्रीन कंपनी के इस प्रोडक्ट के लिए बीकानेर की सी एम् एग्रीटेक कोअधिकृत किया गया है। इसके लिए जानकारी उपलब्ध कराने हेतु आज प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया है जिसमें किसानों को होने वाले फायदे एवं तकनीक के विषय में जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए कंपनी के मालिककान में से श्री पार्थ गोयलनका स्वयं बीकानेर पधारे हैं। श्री पार्थ गोयनका के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सी एम एग्री टेक बीकानेर के मुकुल झाम्ब अभिजीत चौधरी जागृत झाम्ब एवं कुशाग्र मनचंदा शामिल होंगे
1खेत में स्प्रे करते समय किसान के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है एवं कैंसर का खतरा बना रहता है जो कि इस ड्रोन की मदद से बिल्कुल भी नहीं होगा।
2 समय की बचत 1 एकड़ में स्प्रे करने का 5 से 7 मिनट का समय लगता हैl
3 छिड़काव में डाली जाने वाली दवा की मात्रा लगभग आधी होती है
5 यह छिड़काव खेत के बाहर खड़े होकर ड्रोन की मदद से किया जाता है जिससे फसल का नुकसान भी नहीं होता l
6 खेत के अंदर घुसकर छिड़काव करने से जहरीले जानवरों के काटनेके खतरे से भी बचाव होता है।
7 छिड़काव के समय पानी का 90% बचाव होता हैl
8 किसान एवं पर्यावरण के अनुरूप है
9 प्रदूषण से बचाव
10 एकरूपता से छिड़काव होता है
11 सीधा पौधों पर या फसल पर छिड़काव होने से जमीन की उर्वरता को होने वाले नुकसान नगण्य हो जाते हैं।
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर शंकर गोयंका कल लॉन्चिंग के समय स्वयं पधार रहे हैं
।