Trending Now












बीकानेर,बहुप्रतिष्ठित बाबूलाल बाहेती परिवार द्वारा श्रावण मास में भगवान् महादेव का अभिषेक कर सभी प्रदेशवासियों के लिए मंगलकामना की | बाहेती परिवार के मुखिया बाबूलाल बाहेती ने बताया कि श्रावण मास में शिव की उपासना एवं समस्त संस्कारों के साथ शिव का अभिषेक करने से शारीरिक कष्ट, आपदा राहत एवं परिवार में खुशहाली का सबसे बेहतरीन साधन है | परिवार के ही संस्कारित संदीप बाहेती ने बताया कि बीकानेर छोटी काशी के रूप में जाना जाता है और यहाँ धर्म और कर्म की धारा निरंतर प्रवाहित होती रहती है और आज के इस अभिशेष का मूल उद्देश्य है कि महादेव की कृपा पूरे जगत पर बनी रहे और प्राणियों में सद्भावना बनी रहे | बाहेती परिवार की आदर्श पुष्पा बाहेती ने बताया कि धर्म की जड़ काफी हरी भरी होती है इसको जितना पवित्र मन से सींचा जाएगा यह और अधिक पल्लवित एवं पुष्पित होगी | बाहेती परिवार की बहू संजू बाहेती ने परिवार के सुपोत्रों विदित व यजत को लवकुश चरित्र में श्रृंगारित करते हुए कैलाश पर्वत की प्रतिमा का निर्माण किया |

Author