Trending Now












बीकानेर,राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन अंतर्गत एसटीपी बैडमिंटन एकेडमी के तत्वावधान में करणीसिंह इण्डोर स्टेडियम में राजस्थान सब जूनियर स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशीप-2023 (अंडर 17 बॉयज एण्ड गल्र्स) प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि यह प्रतियोगिता २३ अगस्त से निरन्तर चल रही है। जिसमें राज्य के संपूर्ण जिलों से करीब ५५० खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के  सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले रविवार को होंगे एवं शाम को पारितोषिक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। एसटीपी बैडमिंटन एकेडमी एवं आयोजन सचिव सुधीर पंवार ने बताया कि शनिवार को बॉयज के डबल और बॉयज एण्ड गल्र्स के डबल में प्री क्वार्टर प्रतियोगिता के विजेताओं ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। इनमें जयपुर की सौम्या भटनागर ने चूरू की श्रीगंगानगर की सौम्या मिश्रा को, तक्ष भाटी ने अमन खान को, श्रैली चौधरी ने वागिशा मोरवाल को, काव्या स्वामी बीकानेर ने निहाल सिसोदिया को अपने वर्ग में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसी प्रकार गल्र्स में टीम वन के शगुन सिंह, स्नेह लांबा, सुहासी वर्मा और पारुल चौधरी ने बॉयज टीम के जतिनसिंह,  निदीश भादवीय, जगजीतसिंह काजला और गुरुतेज सिंह वशीर ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। इसी प्रकार बीकानेर की काव्या स्वामी और पूनम स्वामी ने श्रीगंगानगर की चित्रा व समरीन वधावा को अमन खान और अनिरुद्ध गौड ने जशन एवं राघव राठी को मुकाबले में परास्त कर अगले चरण में प्रवेश किया है।

Author