Trending Now




बीकानेर,प्राइवेट एज्यूकेशनल इंस्टीट्यूट्स प्रोसपैरिटी एलायंस (पैपा) के प्रदेश समन्वयक गिरिराज खैरीवाल ने अपने जयपुर प्रवास के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला से शिक्षा सचिवालय में मुलाकात कर आरटीई से संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु पुनः पुरजोर अनुरोध किया। खैरीवाल द्वारा शिक्षा मंत्री डॉ. कल्ला को प्रस्तुत किए गए पत्र में कहा गया है कि आरटीई से संबंधित समस्याओं का शीघ्र समाधान अत्यावश्यक है। लगभग 15 मिनिट की चर्चा के बाद शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने मांग पत्र में उल्लेखित सभी मांगों के त्वरित निस्तारण के लिए उसी वक्त अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया। खैरीवाल द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र में सत्र 2018-2019 व 2019-2020 के बैरियर्स हटाने, सत्र 2020-21 के अंतर्गत आफलाइन तरीके से शिक्षण कार्य कराने वाले स्कूल्स को शीघ्र भुगतान कराने, सत्र 2022-23 की द्वितीय क्लेम प्रक्रिया तुरंत शुरू कराने, जिन स्कूलों में एंट्री लेवल क्लास पी पी 4+ तथा पी पी 5+ हैं, वहां आरटीई प्रवेश प्रक्रिया लागू कराने तथा लंबे समय से पेंडिंग ईसीएस त्वरित रूप से कराने की मांग की गई है।

Author