Trending Now












बीकानेर,आचार्य वेणीदास परिवार का सामूहिक पूजन शनिवार को श्रीरामसर रोड स्थित आचार्य रामेश्वर नाथ महादेव मंदिर में कर्मकांड भास्कर पं. नथमल पुरोहित के सानिध्य में आयोजित हुआ। लगभग पांच दशक पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए आचार्य जाति के पांचो ट्रस्टों के हजारों प्रतिनिधियों ने इसमें भागीदारी निभाई। इस दौरान महानंद महादेव मंदिर में भव्य साजसज्जा और भगवान शिव का विशेष श्रंगार, रुद्राभिषेक और पूजन किया गया। पूर्वजों की परंपरा के अनुसार आचार्य जाति का सामूहिक पूजन महानंद मंदिर, धरणीधर मंदिर तथा आचार्य की बगीची स्थित रघुनाथ मंदिर में प्रतिवर्ष क्रमशः किया जाता है। वर्ष 2021 और 22 में कोरोना संक्रमण के कारण यह आयोजन नहीं हो सका ऐसे में महानंद ट्रस्ट को लगभग 5 वर्षों बाद इसकी मेजबानी मिली। महानंद ट्रस्ट के अध्यक्ष घेवर चंद आचार्य ने बताया कि इसके लिए लगभग एक पखवाड़े तक तैयारी चली। ट्रस्टी रामकुमार आचार्य, सुरेश कुमार आचार्य, महेश कुमार आचार्य, सुखदेव आचार्य, श्रीनारायण आचार्य द्वारा टोलियां बनाकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले आचार्य परिवार के लोगों से घर-घर संपर्क किया गया और इन्हें आमंत्रित किया गया। पहली बार बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी इस आयोजन में भागीदारी निभाई। महापूजन के पश्चात आयोजित स्नेह मिलन समारोह में आचार्य महानंद ट्रस्ट के अध्यक्ष घेवर चंद आचार्य, उपाध्यक्ष डॉ सत्य प्रकाश आचार्य, रघुनाथ ट्रस्ट के विद्यासागर आचार्य, ब्रह्म दत्त आचार्य, धरणीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष नंद कुमार आचार्य, आचार्य पोकर पोता ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विजय शंकर आचार्य, ज्योतिषी आचार्य ट्रस्ट के चंद्र आचार्य, नरेंद्र आचार्य, अविनाश आचार्य, दुर्गा शंकर आचार्य, पीडब्ल्यूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता बसंत आचार्य, हरि शंकर आचार्य सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इससे पहले पंडित नथमल पुरोहित के सानिध्य में रुद्राभिषेक हुआ। इस दौरान दीनदयाल आचार्य, श्याम आचार्य, राजेंद्र व्यास, सचिव महेश आचार्य, महेंद्र आचार्य, रविंद्र आचार्य, रमेश आचार्य, विजय नारायण आचार्य, अमित नारायण आचार्य, विष्णु पुरोहित सहित अनेक लोगों की भागीदारी रही।

Author