Trending Now












बीकानेर,शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव मंदिर में आज महादेव का स्वर्ण आभूषणों से विशेष श्रृंगार किया गया। रियासतकालीन परंपरा के तहत प्रति वर्ष साल में एक बार स्वर्ण आभूषणों से महादेव का विशेष श्रृंगार किया जाता है और शिवबाड़ी में मेला भी भरता है। मेले के अवसर पर मंदिर में अलसुबह से शुरू होने वाला दर्शन-पूजन का क्रम रात तक चलता है। स्वामी विमर्शानन्द गिरि महाराज ने बताया की सावन शुक्ला दशमी के दिन 70 साल से स्वर्ण आभूषणों से विशेष श्रृंगार किया जा रहा है। पहले यह विशेष श्रृंगार तीन दिन तक किया जाता था लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से अब केवल एक दिन किया जाता है। इस दौरान मंदिर परिसर सहित मंदिर प्रांगण व बाहर की ओर पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ताकि दर्शनार्थी साल में एक बार पारंपरिक स्वर्ण आभूषणों के श्रृंगार का दर्शन कर सके। इन स्वर्ण आभूषणों की कीमत लाख रुपए बताई जाती है।

Author