
बीकानेर,अरबन होमगार्ड कार्यालय के महावीर प्रसाद के मुख्य आरक्षी से प्लाटून कमांडर के पद पर पदौन्नत होने पर कमाडेंट गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने महावीर प्रसाद के कंधे की वर्दी पर स्टार लगाकर पदौन्नत होने की बधाई दी व ऐसे ही लगातार निष्ठा के साथ अपने कत्र्तव्यों की पालना करने की बात कही। इस मौके पर अरबन होमगार्ड कार्यालय के कंपनी कमांडर वीर सिंह गिल, गंगा सिंह, प्लाटून कमांडर ओमप्रकाश सिंह, प्लाटून कमांडर रामेश्वर लाल, ओएस नारायण सिंह, एकाऊंटेट सोनी मेघवाल, यूडीसी पदम सिंह व लाल खाँ, एलडीसी सुनील गोदारा, एसी नथमल राम, एचसी मोहनलाल, विकास विश्नोई, अजय विश्नोई एवं समस्त स्टाफ ने महावीर प्रसाद को पदौन्नत होने पर बधाई दी।