Trending Now




बीकानेर,सुरक्षित बचपन की मुहिम को विस्तार देते हुए आज संपूर्ण राजस्थान में स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार और विभाग के शासन सचिव IAS श्री नवीन जैन जी की प्रेरणा से आज नो बैग डे दिवस पर संपूर्ण राजस्थान में सुरक्षित स्कूल मुहिम के तहत गुड टच बेड टच कार्यक्रम आयोजित किया गया।बीकानेर टीम द्वारा राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आईजीएनपी ,सेठ भेरूदान चोपड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय नेत्रहीन छात्रवासित उच्च माध्यमिक विद्यालय में सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वॉलिंटियर्स वरिष्ठ अध्यापक श्री नवाब अली एवं राजस्थान रोडवेज के श्रीमती चंद्रप्रभा राज पुरोहित व श्रीमती सोनू राजपुरोहित द्वारा छात्रों को दैनिक व्यवहार में ‘गुड टच बेड टच ‘ एवं यौन दुर्व्यवहार के प्रति जागरूक करने हेतु मेगा जागरूकता अभियान सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान को चार्ट एवं पीपीटी के माध्यम से प्रभावी और मनोरजन ढंग से स्पष्ट करते हुए कहा कि इसे बेहद गंभीरता से लिया जाना चाहिए साथ ही बताया कि थोड़ी सी जागरूकता से किसी बच्चे के भविष्य को बर्बाद होने से रोका जा सकता है और किसी भी प्रकार की विपरीत परिस्थितियों में किस प्रकार स्वयं को सेफ जोन में ले जाना चाहिए के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के आयोजन के दौरान अतिरिक्त निदेशक श्री अशोक मीणा जी के के द्वारा राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय का अवलोकन किया गया एवं समस्त विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षको द्वारा पूर्ण सहयोग दिया गया।

Author