Trending Now












बीकानेर,बिजली संकट को लेकर शुक्रवार को पूर्वमंत्री देवीसिंह भाटी के आव्हान पर चक्काजाम करने वाले प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को कई गांवों को जोडऩे वाली सडक़ों पर वाहनों का आवागमन रोकने के लिये खाई खोद दी। इनमें कई नयी बनी सडक़े भी शामिल है। इस मामले को लेकर सानिवि के सहायक अभियंता भैराराम गोदारा ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोलायत थाने में गडिय़ाला निवासी महेन्द्र सिंह भाटी समेत करीब दर्जनभर अज्ञात जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है । सहायक अभियंता भैराराम ने कोलायत थाना पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि गडिय़ाला के ग्रामीणों ने बताया कि चक्का जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने ग्राम गडय़िाला से मोटासर की तरफ जाने वाली सडक़,ग्राम गडय़िाला से हीराई की ढाणी जाने वाली सडक़ ,ग्राम गडय़िाला से ग्राम मण्डाल चारणान जाने वाली सडक़ ,ग्राम गहियाला से नगरासर जाने वाली सडक़ पर वाहन का आवागमन रोकने के लिये सडक़ों पर खाई खोद दी। कई सडक़ों पर कींकर डालकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया गया है । सहायक अभियंता ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शनकारियों द्वारा राजकीय सम्पति को नुकसान पहुंचाया गया है। इन लोगों का यह कृत्य कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। इनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये।

Author