Trending Now












बीकानेर,विधानसभा चुनावों के लिये पार्टी प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया के दूसरे चरण के लिये शनिवार को बीकानेर आ रहे जिला प्रभारी हरीश मीणा यहां शहर और देहात कांग्रेस कमेटी की मिटिंगों में टिकट के दावेदारों की कुण्डली खंगालने के बाद जिले की सातों सीटो से टिकट के दावेदारों का फाईनल पैनल तैयार करेगें। एक सीट के पैनल में तीन से पांच नाम शामिल किये जाने के बाद यह पैनल प्रदेश कमेटी को सौंपें जायेगें। हालांकि पैनल तैयार करने के लिये हरीश चौधरी के साथ रघुवीर मीणा भी बीाकनेर आने थे,मगर शुक्रवार की देर रात तक उनके आगमन की कोई अधिकृत सूचना नहीं मिली थी। जानकारी में रहे कि बीकानेर जिले की सात सीटों के लिये ब्लॉक स्तर अब तक कुल ९३ दावेदारों के आवेदन सामने आ चुके है। इन दावेदारों में तीनों मंत्रियों के अलावा पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी,पूर्व मंत्री विरेन्द्र बेनीवाल, केबिनट मंत्री गोविन्द राम मेघवाल की बेटी सरिता मेघवाल और सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा भी शामिल है । बीकानेर कांग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री नितिन वत्सत के मुताबिक जिला प्रभारी हरीश चौधरी सुबह 12 बजे जाट धर्मशाला में देहात और शाम 4 बजे शहर कमेटी शामील होकर टिकट के दावेदारो से वन टू वन रूबरू भी होगें। वत्सत ने बताया कि इस दौरान पार्टी से टिकट के लिए आवेदन से वंचित रहे कार्यकर्ता अपना आवेदन भी कर सकेंगे। शहर और देहात कमेटियों की मिटिंग में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, पीसीसी सदस्य, प्रदेश पदाधिकारी विधानसभा और लोकसभा प्रत्याशी, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष, चारों ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, बीकानेर नगर निगम के कांग्रेसी पार्षदजन, पार्षद प्रत्याशी जिला कांग्रेस के सभी पदाधिकारी, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई, मंडल अध्यक्षों सहित सभी विभागों, प्रकोष्ठों, और कांग्रेसी विचारधारा से जुड़े सभी संगठनों के प्रदेश और जिला पदाधिकारी शामिल होंगे, जिन्होंने ब्लॉक में आवेदन कर दिया है वे भी बैठक में भागीदारी कर सकते है।

Author