Trending Now












बीकानेर, पंचायत खारी चारणान में अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि., द्वारा राष्ट्रीय निगमों में ऋण आवेदन के लिए जागरुकता शिविर आयोजित आयोजित किया गया।
सहायक परियोजना प्रबंधक डॉ. अरविन्द आचार्य ने बताया कि अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन एवं सफाई कर्मचारी वर्गों के आशार्थी अपने आवेदन अनुजा निगम पोर्टल पर कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। ऋण आवेदन विभिन्न श्रेणियों लघु व्यवसाय ग्रामीण योजना, लघु व्यवसाय शहरी योजना, लघु व्यवसाय योजना, रिक्शा, ऑटो रिक्शा, जीप / टैक्सी, डेयरी योजना इत्यादि में किये जा सकते हैं। इनमें अधिकतम अनुदान राशि 50,000 रुपए देय है। आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदन ई-मित्र के माध्यम से अथवा स्वयं की एसएसओ आईडी द्वारा किए जा सकते है। जागरूकता शिविर के दौरान सूचना सहायक सुरेन्द्र सिंह शेखावत एवं प्लान इण्डिया के ज्ञानेन्द्र श्रीमाली, फतेह सिंह एवं ग्राम पंचायत खारी चारणान के वार्ड पंच उपस्थित रहे।

Author