बीकानेर, राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल की तैयारियों के संबंध में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आयोजित हुई।
इस दौरान राजीव गांधी आईटी सेंटर से अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा, जिला खेल अधिकारी कपिल मिर्धा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह मौजूद रहे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी तथा ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने भागीदारी निभाई।
इस दौरान राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा ने कहा कि इन खेलों की सभी 6 स्पर्धाओं में अधिक से अधिक खिलाड़ी भागीदारी निभाएं, इसके मद्देनजर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदानों का चिन्हीकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करने में यह प्रतियोगिताएं महत्ती भूमिका निभाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक ने कहा कि खेलों के सफल आयोजन के लिए ग्राम पंचायत तथा ब्लॉक स्तर पर समितियों का गठन किया गया है, शीघ्र ही इनकी बैठकें आयोजित कर कार्यक्रमों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए तथा अधिक से अधिक खिलाड़ियों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया जाए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने कहा कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में आयोजित होने वाले इन खेलों में कबड्डी,शूटिंग वॉलीबॉल (बालक वर्ग) टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो (बालिका वर्ग) वॉलीबॉल, हॉकी की स्पर्धाएं होंगी।