Trending Now












बीकानेर,भीनासर, भीनासर के ओसवाल पंचायत भवन में राष्ट्र सेविका समिति की दो दिवसीय जोधपुर प्रान्त बैठक आज भारत माता के जयघोष के साथ संपन्न हुई। बैठक में प्रमिला शर्मा ने समिति की शाखाओं को व्यक्तित्व विकास की आधारशिला बताया। शर्मा ने कहा कि बाल शाखा, तरुणी शाखा व गृहिणी शाखा में संस्कार के साथ राष्ट्र चेतना का प्रसार करने के प्रयास होते है जिससे महिला शक्ति विचारवान बनकर अपना शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ करती है। शर्मा ने समिति के आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में प्रांत प्रचारिका ऋतु शर्मा ने मार्गदर्शन प्रदान किया व उन्होंने गांव गांव तक शाखा पहुंचाने का आह्वान किया। प्रान्त कार्यवाहिका डॉक्टर सुमन रावलोत ने शाखा की गुणवत्ता के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि मजबूत दिमाग ही मजबूत मन का वाहक हो सकता है। रावलोत ने समिति की अखिल भारतीय बैठक के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि समान नागरिक सहिंता व हिन्दू परिवार व्यवस्था पर लंबी चर्चा के बाद राष्ट्रीय स्तर पर दो प्रस्ताव पारित किए गए जिन्हें अब जन जन तक पहुंचाने का कार्य शाखा पदाधिकारी करेंगे। बैठक में विभिन्न सत्रों में समिति के विभागों की विस्तार से जानकारी दी गयी। इस दौरान शाखा लगाई गई जिसमें भारत माता के जयकारे गूंजे व कई खेल भी खेलें गए। जोधपुर प्रांत के 7 विभागों के 17 जिलों से करीब 86 समिति पदाधिकारी महिलाएं व युवतियां बैठक में शामिल हुई। इस दौरान विमला रांकावत, मोनिका माहेश्वरी, चंद्रकला चौधरी ने विभिन्न जानकारियां दी।

Author