
बीकानेर। सदर पुलिस थाना क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय बालिका बिना बताये घर से निकल गई। इस संबंध में बालिका के परिजनों ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण कर ले जाने का मामला दर्ज कराया है। जिसकी जांच एसआई बेगराज कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार बालिका के भाई ने कि उसकी 14 वर्षीय बहन कल रात को 11:30 बजे घर से बिना बताये निकल गई, जो कि अभी तक वापस नहीं लौटी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।