बीकानेर, आचार्य श्री वेणीदास परिवार के पांचों ट्रस्टों के प्रतिनिधियों ने 26 अगस्त को होने वाले सामूहिक पूजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इसके लिए इन ट्रस्टों के प्रतिनिधियों की बैठक आचार्य चौक स्थित रघुनाथ मंदिर में हुई। अध्यक्षता श्री आचार्य महानंद ट्रस्ट के अध्यक्ष घेवरचंद आचार्य ने की। उन्होंने कहा कि महापूजन के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाले परिजनों को पीले चावल देकर आमंत्रित किया जाएगा। वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से न्योता देने का निर्णय लिया गया। उन्होंने आयोजन के लिए विभिन्न कमेटियों के गठन का अनुमोदन किया और रविवार संपर्क अभियान की शुरुआत की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसके लिए क्षेत्रवार दल बनाए जाएंगे।
महानंद ट्रस्ट के उपाध्यक्ष डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य ने बताया कि यह परंपरा लगभग 45 वर्षों से चली आ रही है। इसके तहत महानंद मंदिर, धरणीधर मंदिर तथा आचार्य की बगीची स्थित रघुनाथ मंदिर में यह आयोजन एक-एक वर्ष के क्रम में किया जाता है। इस बार इस आयोजन की मेजबानी श्रीरामसर रोड स्थित रामेश्वर नाथ महानंद महादेव मंदिर के ट्रस्ट द्वारा की जाएगी। इसके सफल आयोजन के लिए ट्रस्टियों को विभिन्न दायित्व दिए गए हैं।
कोषाध्यक्ष सागर दत्त आचार्य ने बताया कि पूजन पं. घनश्याम आचार्य के सान्निध्य में किया जाएगा। इस अवसर पर शिव परिवार का विशेष श्रृंगार होगा। मंदिर में विशेष साज सज्जा की जाएगी।
सचिव महेश आचार्य ने आयोजन से जुड़ी अब तक की तैयारियों के बारे में बताया। उप सचिव महेश कुमार आचार्य ने बताया कि महापूजन के बैनर का विमोचन सोमवार को किया जाएगा।
इस दौरान श्री नारायण आचार्य, सुरेश कुमार आचार्य, रमेश आचार्य, रामकुमार आचार्य, झंवर लाल आचार्य, कैलाश आचार्य, हरि शंकर आचार्य, पोकर पोता ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. विजय शंकर आचार्य, बृज रतन आचार्य, धरणीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष नंदकुमार आचार्य, भंवरलाल आचार्य, मनोज आचार्य तथा सुखदेव आचार्य आदि मौजूद रहे।