
बीकानेर जिले से खाजूवाला व छत्तरगढ़ तहसील को अलग कर अनूपगढ़ जिले में सम्मिलित करने का विरोध अब उग्र होता जा रहा है। आज 13 वे दिन आंदोलनकरियों ने चक्का जाम किया। राजीव सर्किल पर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने चक्का जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चक्का जाम के चलते बसों से आने वाले लोगो को पैदल ही चलना पड़ा। वही मेडिकल सेवाओं को भी आज बंद रखा गया है। खाजूवाला मार्केट 13 दिन से अनिश्चित कालीन के लिए बंद है। वही धरना स्थल पर 28 लोग भूख हड़ताल पर बैठे हैं। संघर्ष समिति ने कहा की सरकार ग्रामीणों की सब्र का इम्तहान ले रही है।आश्वासन के बाद भी अभी तक सरकार से कोई जबाब नहीं मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। समय रहते सरकार फैसला करे नहीं तो फिर ग्रामीण प्रशासन को ठप करेंगे।