Trending Now




बीकानेर, खाजूवाला और छत्तरगढ़ को अनूपगढ़ में शामिल करने के विरोध में 12वें दिन शुक्रवार भी बाजार बंद रहा। 60 लोगों ने सिर मुंडवा कर विरोध जताया। खाजूवाला उपखंड कार्यालय के पास चल रहे आंदोलन में लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। आंदोलनकारी पुरुषोतम सारस्वत ने बताया कि अगर सरकार ने समय रहते खाजूवाला को बीकानेर में शामिल नहीं किया तो ऐसे ही सरकार का ध्यान आकर्षित करेंगे। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सही निर्णय नहीं किया गया तो धरना स्थल के बाहर कस्बे में भी हर जगह ऐसे ही विरोध किया जाएगा। बारह दिन से चल रहे धरने में 11 लोग अनशन पर बैठे थे। शुक्रवार को 17 और आंदोलनकारी अनशन पर बैठ गए। दरअसल, क्षेत्र के लोग इसलिए आक्रोशित है कि प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के बाद भी सरकार के स्तर पर निर्णय नहीं हो रहा है। क्षेत्र के विधायक गोविन्दराम मेघवाल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की लेकिन कोई आदेश जारी नहीं हुआ।

Author