Trending Now












बीकानेर,सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. गुंजन सोनी ने शुक्रवार को एसएसबी स्थित कॉक्लियर इंप्लांट ऑपरेशन थियेअर में आधुनिक सुविधायुक्त कॉक्लियर इंप्लांट ऑपरेटिंग माइक्रोस्कॉप का उद्गाटन किया। डॉ. सोनी ने बताया एडवांस ऑपरेटींग माइक्रोस्कॉप से लैस यह आधुनिक सुविधायुक्त मशीन राज्य सरकार द्वारा ईएनटी विभाग मे उपलब्ध करवाये गये बजट में से खरीदी गयी है। इस मशीन की कुल लागत लगभग एक करोड़ रूपये है। यह मशीन बीकानेर संभाग तथा आस पास के क्षेत्र से जुड़े मरीजों के लिए लाभदायक रहेगी। ईएनअी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. गौरव गुप्ता ने मशीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह मशीन विश्व की बेहतर कंपनीयों में से एक द्वारा खरीदी गई है इस मशीन में हाई डेफिनेशन कैमरा लगा हुआ है जिससे जूनियर डॉक्टर्स को सीखाने के लिए भी उपयोगी रहेगी। इस दौरान ईएनटी तथा एनिस्थिसियी विभाग व ऑपरेशन थियेटर के डॉक्टर्स एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

*डॉ. गौरव गुप्ता ने किया 171 वां सफल कॉक्लियर इंप्लांट*
ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर गौरव गुप्ता ने शुक्रवार को लालगढ़ निवासी साढ़े तीन वर्ष के लक्की के कॉक्लियर इंप्लांट का 171 वां सफल ऑपरेशन किया। उल्लेखनीय है कि कॉक्लियर इंप्लांट ऐसे बच्चो का किया जाता है जो जन्म गुंगें व बहरे होते है। वर्तमान में चिंरजीवी योजना के तहत राजकीय चिकित्सालयों में लाखो रूपये की लागत वाला यह उपचार पूर्णतया निःशुल्क किया जा रहा है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि मरीज लक्की के पहले हार्ट का ऑपरेशन हो चुका था उस वजह से ऑपरेशन जटिल था। एनिस्थिसिया विभाग के कुशल प्रबंधन से यह ऑपरेशन सफलता पूर्वक कर लिया गया।

Author