
बीकानेर,किसानों को 6 घंटे और घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने की मांग को लेकर आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने बिजली विभाग का घेराव किया । जयपुर रोड पर सांगलपुरा स्थित अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय पर किसानों ने धरना दिया और जमकर नारेबाजी की। आरएलपी के जिलाध्यक्ष दानाराम घिंटाला ने बताया कि खेतों में फसलें जल रही है लेकिन नेताओं और अधिकारियों को इस से कोई वास्ता नहीं । किसान परेशान है। किसानों को बिना ट्रिपिंग 6 घंटे लगातार बिजली और घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली देने की मांग को लेकर आज आरएलपी के कार्यकर्ताओं ने यह धरना दिया है ।। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी उनका प्रदर्शन जारी रहेगा ।