Trending Now




बीकानेर,नोखा विधानसभा क्षेत्र मेें पिछले कई दिनों से हो रही लाईट की समस्या के संबंध में आज नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने अधीक्षण अभियंता व मुख्य अभियंता से मिलकर अविलंब लाईट समस्या का समाधान करने की मांग की ।

विधायक बिश्नोई ने कहा कि क्षेत्र में कृषि नलकूपों पर नाम मात्र की लाईट मिल रही है, वोल्टेज बहुत कम है । बार-बार ट्रिपिंग के कारण किसानों की फसल चौपट होने के कगार कर है । ढिंगसरी, रातड़िया सहित कई जगह जीएसएस पर किसान धरना देने पर मजबूर है । इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि कल सुबह 9 बजे तक ढिंगसरी जीएसएस पर तकनीक कार्मिक जाकर कार्य प्रारंभ करेंगे ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि किसानों की मांग पर ध्यान देते हुए तत्काल कृषि कनेक्षनों हेतु निर्बाध छः घंटे लाईट दी जाये ताकि किसानों की फसल को बचाया जा सके ।

Author