Trending Now




बीकानेर,गांव खारड़ा के ग्रामीणों ने गांव के स्कूल में खाली पड़े पदों को भरने के लिए शिक्षा मंत्री से भेंट की ओर ज्ञापन सौंपा। साथ ही स्कूल में कॉमर्स विषय शुरू कराने की मांग की। गांव के सरपंच प्रतिनिधि चंद सारस्वत, चिरंजीलाल सारस्वत,खारड़ा युवा विकास संस्था के संयोजक प्रेम सारस्वत, किशन ज्यानी , पत्रकार धर्मचंद सारस्वत, पवन सारस्वत,लालचंद पोटलिया, भगवानराम सारस्वत आदि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला से मिले। इन्होंने स्कूल में खाली पड़े पदों को भरने तथा कॉमर्स विषय शुरू करने पर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा । संस्था संयोजक प्रेम सारस्वत ने बताया कि उनका गांव बीकानेर तहसील और बीकानेर पंचायत समिति का अंतिम गांव है

गांव में सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते है। उनके स्कूल में रिक्त पदों को भरने बाद बच्चो को अन्य गांव पढ़ने के लिए नही जाना पड़ेगा
स्कूल में कॉमर्स विषय शुरू की जानी चाहिए ताकि छात्राओं को शिक्षा के लिए बसों में धक्के नहीं खाने पड़े। सरपंच ने बताया कि शिक्षामंत्री ने कॉमर्स विषय शुरू करने और खाली पड़े पदों को भरने की बात मान ली है और दस दिन का समय मांगा है
ग्रामीणों कहा की दस दिन में अगर मांगे नहीं मानी तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे

Author