Trending Now












बीकानेर,राज्य सरकार द्वारा 3 अगस्त से 17 अगस्त तक संचालित अंगदान जीवनदान महा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को जिला स्तर, ब्लॉक स्तर तथा पंचायत स्तर पर रैलियों का आयोजन कर अंगदान का सशक्त संदेश दिया गया। वही सभी नर्सिंग स्कूल द्वारा भी रैलियों का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य भवन बीकानेर से आयोजित जिला स्तरीय रैली को सीएमएचओ डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता व जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने विद्यार्थियों को अंगदान की आवश्यकता व महत्व के बारे में बताया। लगभग 300 नर्सिंग विद्यार्थियों ने स्टेशन रोड, विजय कपूर मार्ग, कोर्ट गेट, के ई एम रोड क्षेत्र में रैली निकालकर अंगदान के महत्व को पूरे जोश के साथ नारे लगाते हुए प्रतिपादित किया। रैली के दौरान नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा तैयार तख्तियां, पोस्टर व मॉडल का भी प्रदर्शन किया गया। रैली में राजीव गांधी नर्सिंग स्कूल, ब्राइट नर्सिंग स्कूल, एमएन नर्सिंग स्कूल, सावित्री देवी नर्सिंग इंस्टिट्यूट तथा मुरली सिंह यादव मेमोरियल नर्सिंग इंस्टीट्यूट के नर्सिंग छात्र छात्राएं शामिल हुए। इन सभी नर्सिंग स्कूल द्वारा अपने-अपने कॉलेज से भी रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर अजय भाटी, सोशल वर्कर कमल पुरोहित व गणेश रंगा द्वारा रैली का सफल प्रबंधन किया गया। रैली की अगुवाई नर्सिंग ट्यूटर मोइनुद्दीन, योगेश कुमार, निहालचंद, सुरेंद्र कुमार व आसिफ अली द्वारा की गई ।

Author