Trending Now




बीकानेर,जाट छात्रावास,जयपुर रोड, बीकानेर में 15 अगस्त, 2023 को 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया*। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पुरोधा श्री टीकुराम जी कस्वाँ द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
           छात्रावास अधीक्षक भीखाराम सांगवा ने बताया कि विद्यार्थियों द्वारा मार्च पास्ट एवं शारीरिक व्यायाम, भाषण के साथ-साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गयी एवं पिछले वर्ष भर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर श्री रामचंद्र जी कस्वाँ पुत्र श्री किसना राम जी कस्वाँ निवासी F-13, कृष्णा विहार, बीकानेर द्वारा ₹3,01,000/- (तीन लाख एक हजार रु.) एवं श्री मानाराम जी, श्री हुकमाराम जी घणघस पुत्र स्व.श्री टीकूराम जी घणघस निवासी बीदासरिया तहसील नोखा, बीकानेर द्वारा ₹3,01,000/- (तीन लाख एक हजार रु.) छात्रावास विकास के लिए सहयोग स्वरूप प्रदान किये गये।
          इस अवसर पर किसान छात्रावास ट्रस्ट, जाट छात्रावास  पुनर्निर्माण एवं संचालन समिति के डॉ.मोहनलाल माचरा, अधीक्षक भीखा राम सांगवा, हजारीराम ज्याणी, एड. भागीरथ मान, सुखराम बाना, एड. इमीचंद पूनिया, इंजी. प्रहलाद राम गोदारा, रोहित बाना, रामचंद्र सहू, लक्ष्मण गोदारा, एड.नंदराम कासनिया, तोलाराम सियाग, पेमाराम सारण, हाकम जी जांगु, भोमराज गाट, हीराराम बाना, दशरथ कूकणा, डॉ.शंकरलाल गोदारा, किसनाराम गोदारा, सहीराम सांगवा, लेखराम सांगवा, रामकरण सांगवा, नारायण सांगवा, पूनमचंद भांभू, नारायण लेघा, सुंदर लाल कस्वा, रामचंद्र कस्वा, रामरख कस्वा, जगदीश घनघस, सुभाष सियाग, भँवर पोटलिया, भँवर सांगवा, शिवलाल गोदारा, अर्जुन राम कड़वासरा, रामकिशन सियाग सहित समाज के भामाशाह बंधुओं एवं महानुभावों ने पधारकर छात्रावास के विद्यार्थियों की हौसला अफजाई की

Author