Trending Now




बीकानेर,मंगलवार को कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी द्वारा बीकानेर में 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक होने जा रहे श्रीराम कथा 108 कुंडीय महायज्ञ आयोजन सम्बन्धी मीटिंग आयोजित की गई। जसोलाई स्थित जनेश्वर भवन में आयोजित इस मीटिंग में कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी के संरक्षक राजकुमार किराड़ू ने बताया कि सुजानदेसर स्थित रामझरोखा कैलाश धाम द्वारा संचालित सियाराम गौशाला में 19 नवम्बर से 27 नवम्बर तक श्रीरामचरित मानस एवं 108 कुंडीय महायज्ञ का वृहद आयोजन होगा। मीटिंग को सम्बोधित करते हुए महामंडलेश्वर श्रीसरजूदासजी महाराज ने बताया कि जगद्गुरु स्वामी श्रीरामभद्राचार्यजी महाराज का सान्निध्य मिलेगा और संतों के समागम से बीकानेर की धरा तीर्थनगरी बन जाएगी। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि इस वृहद आयोजन की जानकारी जन-जन तक पहुंचे और बीकानेर सहित आसपास क्षेत्र के लोग इस कार्यक्रम के साक्षी बने इसके लिए प्रचार-प्रसार का दायित्व संस्था को दिया गया है। मीटिंग को यज्ञाचार्य पं. जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा) पं. राजेंद्र किराडू ने भी सम्बोधित किया। मीटिंग में राजकुमार जोशी, मुन्ना बिस्सा, एडवोकेट राजा किराडू, अशोक किराडू, पार्षद आनंद सिंह सोढ़ा, वीरेंदर करल, दुर्गादास छंगाणी, सुभाष स्वामी, धनराज सोलंकी, रासबिहारी जोशी, राजकुमार व्यास, सम्पत सिंह राजपुरोहित, सुशील किराडू, सुरेंद्र गहलोत, ओमप्रकाश जोशी, धर्माराम जाट, कैलाश पारीक, त्रिलोकनारायण पुरोहित, विजय सिंह, पन्नालाल गहलोत, किशन ओझा, जयदयाल गोदारा, विनोद सेवग, पूनम जोशी, नवीन बिश्नोई, महेश सोनी, कमलकिशोर हर्ष, चंदू भदौरिया, मुकेश सारस्वत, सरजू पुरोहित, घनश्याम सारस्वत, चाँद बिस्सा,  तनुज सारस्वत, राजेश किराडू, मनीष सोनी, किशन किराडू, योगेश किराडू, लक्ष्मीकान्त बिस्सा, मनीष हर्ष, महेश व्यास, राजू पारीक, गुड्डी गहलोत, कौशल्या सुथार, सपना तंवर, सरिता सांखला, मंजू टाक, भीमराज सेवक, मुरली गहलोत, राकेश सांखला, सुशील सैनी, रजनीश जोशी, संजय सांखला आदि उपस्थित रहे।

Author