बीकानेर,हिंददेश परिवार राजस्थान ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है।हिंददेश परिवार, राजस्थान ने देश विदेश के भारतीय नागरिकों के साथ गूगल मीट पर अनुपम आयोजन किया। आयोजन कर्ता गीता अग्रवाल रहीं । हिंददेश परिवार अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्चना मिश्रा ‘अर्चि’ जी हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग लाल केजरीवाल संस्थापक सदस्य ने की। जिसमें “विश्व की अखंड किरणें” (Unbroken Rays of the World) अंतर्राष्ट्रीय साझा संकलन पुस्तक का ऑनलाइन विमोचन किया गया। जिसमें भारत के विभिन्न प्रांतो एवं विदेश में बसे भारतीय लेखको की रचनाओं का संग्रह है। इस पुस्तक का मुख्य संपादन हैदराबाद की लेखिका गीता अग्रवाल ने किया। संपादन में सहयोग हिंददेश परिवार, राजस्थान की अध्यक्ष संगीता सिंघल ने किया।
प्राची डिजिटल पब्लिकेशन, नैनीताल उत्तराखंड के द्वारा इसका प्रकाशन हुआ। इस पुस्तक में 66 कवियों ने अपनी रचनाएं प्रेषित की हैं । हिंदी और अंग्रेजी में रचनाएं हैं। भारत के अलावा कनाडा, सिंगापुर, अमेरिका, नेपाल, स्पेन आदि के लेखकों की रचनाएं भी हैं। पुस्तक के विमोचन के बाद काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें देश-विदेश के कवि शामिल हुए। प्रथम सत्र का संचालन गीता अग्रवाल, दितीय सत्र का संचालन संगीता सिंघल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सुनीला गुप्ता, प्रभारी, हिंददेश परिवार ,राजस्थान ने दिया। अध्यक्षीय समीक्षा बजरंग लाल केजरीवाल ने सुंदर शब्दों में की। कार्यक्रम में डॉ.अर्चना मिश्रा (संस्थापिका एवं अध्यक्ष हिंददेश परिवार अंतरराष्ट्रीय), बजरंग लाल केजरीवाल, कृष्ण प्रकाश अग्रवाल, गीता अग्रवाल, संगीता सिंघल,सुनीला गुप्ता, भारती अग्रवाल, साधना गर्ग, डॉ.महिमा सिंह, अभिजीत पाठक, दीप्ति शाक्य ,प्रकृति शाक्य, वासुदेव साव वृंद, कुसुम लता, मोहिनी गुप्ता, रेखा अग्रवाल, डाॅ. दिव्या मल्होत्रा, गीतिका सक्सेना चोवाराम यदु, संगीता मुरसेनिया, पुष्पा बुकलसारिया आदि ने अपनी अपनी सुंदर रचनाएं प्रस्तुत की।