बीकानेर,राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. इंदिरा गोस्वामी ने प्रातः 7:30 बजे राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया एवं छात्राओं एवं संकाय सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा किआज का दिन देशवासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, यह केवल औपनिवेशिक शासन से मुक्ति का उत्सव नहीं है बल्कि यह एक नए राष्ट्र के जन्म का भी प्रतीक है ।एक नए युग की शुरुआत का दिन है ।हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदान को प्रतिबिंबित करने और हमारे पूर्वजों द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए संघर्षों को याद करने का भी दिन है। यह स्वतंत्रता, एकता और राष्ट्रव्यापी गौरव की भावना का जश्न मनाने और सभी के लिए एक बेहतर भारत का निर्माण करने की हमारी प्रतिबद्धता हेतु संकल्प लेने का दिन है । देश भक्ति का तात्पर्य केवल देश का ध्वज लहराना या एक राष्ट्र के ध्वज के नीचे खड़े होकर राष्ट्र को एक बेहतर भारत बनाने का संकल्प लेने का दिन ही नहीं है , बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी है।
अपने संबोधन की समाप्ति पर डाॅ. गोस्वामी ने एनसीसी परेड का निरीक्षण किया । स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत माटी को नमन व वीरों का वंदन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों शहीद के परिवार जनों को सम्मानित किया गया ।एनएसएस प्रभारी डॉ विनोद कुमारी द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की रूपरेखा बताकर उसके अंतर्गत महाविद्यालय में आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई । बिहार रेजीमेंट में तैनात 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए बहादुर लेफ्टिनेंट के . के . मजूमदार को याद करते हुए उनके छोटे भाई सहायक आचार्य मोंटी मजूमदार को पुष्पगुच्छ, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गया इसी क्रम में शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी की वीरांगना शारदा चौधरी एवं शहीद जगदीश प्रसाद विश्नोई की वीरांगना श्रीमती रचना विश्नोई को भी सम्मानित किया गया एवं बहादुर सैनिकों की वीरता को याद किया गया। भारत के स्वतंत्रता आंदोलनमें भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री श्योपतकरण जी के योगदान याद कर उनके पुत्र सह. आचार्य धर्मवीर कटेवा जी को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगीत का गायन किया गया एवं छात्राओं एवं समस्त स्टाफ में मिठाइयां बांटी गई ।इसी शुभ अवसर पर प्राचार्य एवं श्रीमती शारदा चौधरी,श्रीमती रचना बिश्नोई ,श्री धर्मवीर कटेवा एवं श्री मोंटी मजूमदार द्वारा पौधारोपण किया गया है जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी कार्यक्रम अधिकारियो डॉ विनोद कुमारी, डॉ हिमांशु कांडपाल, श्रीमती अंजू सांगवा एवं श्रीमती सुनीता बिश्नोई एवं विद्यार्थियों ने अपना सार्थक योगदान दिया ।