Trending Now




बीकानेर,राजकीय नेत्रहीन छात्रावासित उच्च माध्यमिक विद्यालय , बीकानेर में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, आजादी काअमृत महोत्सव मनाया गया । सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया,दीप प्रज्वलित किया गया,उसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विजय मालू(अध्यक्ष,मस्त मंडल,बीकानेर)ने की ,मुख्य अतिथि श्री अनीश अहमद(अध्यक्ष,रोटरी मरुधरा,बीकानेर) थे ,विशिष्ट अतिथि श्रीमति रैना शर्मा(ADJ,BIKANER) थी ।ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति सामूहिक रूप से हुई। कार्यक्रम संयोजक आनंद पारीक ने बताया कि कार्यक्रम में ध्वज गीत,देश भक्ति गीत,भजन,देशभक्ति कविताओं की शानदार प्रस्तुति हुई। गीत,भजन में हरमोनियम और ढोलक पर विद्यालय के छात्रों रामदेव और देवकिशन ने संगत की। सरकार के आदेशानुसार 8:15 बजे विश्व रिकार्ड बनाने के लिए भारतीय संविधान की उद्देशिका एवम मौलिक कर्तव्यों का वाचन विधिक सेवा न्यायिक सेवा की अधिकारी श्री रेनू शर्मा की उपस्थित में राजदीप यादव ने किया। दिनांक 12 अगस्त को विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नेत्रहीन विद्यालय और बधीर विधालय के अंतर्गत प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसके अंतर्गत शतरंज, सामान्य ज्ञान ,चित्रकला और गीतों की प्रतियोगिता की गई । जिसमें 40 बच्चो ने भाग लिया 16 छात्र छात्राएं नेत्रहीन विद्यालय से और 04 छात्र सेवा आश्रम से और 20 बधिर विद्यालय से थे। प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय पुरस्कार और भाग लेने सभी को रैना शर्मा द्वारा पुरुस्कार दिया गया।अपने उद्बोधन में श्रीमती शर्मा ने कहा की दृष्टि बाधित बच्चो के साथ को पल बिताए वो याद रहेंगे,साथ ही प्रत्येक बच्चे को न्यायिक जानकारी होनी बहुत जरूरी है जो हम अध्ययन करते हैं उसमें जो भी नियम होते हैं इसका बखूबी रूप से उनका पालन करना चाहिए जिससे वह जाकर आगे जाकर सशक्त नागरिक बन सकते हैं। स्वागत भाषण में विद्यालय के व्याख्याता श्री राधेश्याम ने कहा की बच्चों में क्षमता की कोई कमी नहीं है यह बच्चे चांद पर भी पहुंच सकते हैं इनमें जज्बे की कोई कमी नहीं है बस थोड़ा सा मार्गदर्शन की जरूरी है और हमारा और हमारे विद्यालय का प्रयास है इन बच्चों का भविष्य हम उज्जवल बनाएं । प्रधानाचार्य श्री अल्ताफ अहमद खान ने कहा कि विद्यालय के अंतर्गत छात्र हित सर्वोपरि है सब स्टाफ मिलकर विद्यालय में अध्यनरत सभी बालक बालिकों का पूरा ख्याल रखने का प्रयास कहते हैं यहां पर मान्य नामांकन से अधिक बच्चो को प्रवेश दे रखा है , सरकारी सहयोग के अलावा भामाशाह और दानदाताओं द्वारा विद्यालय में निरंतर रूप से सहयोग किया जाता रहता है मैं उन सभी का यहां पर आभार प्रकट करना चाहूंगा और आज कार्यक्रम में पधारे मस्त मंडल संस्थान और रोटरी मरुधरा ,बाबूलाल सांखला परिवार के जो भी पदाधिकारी है उन सब का भी विद्यालय में यहां पर पहुंचकर बच्चों के साथ में उत्सव मनाने के लिए उन सबका में आभार व्यक्त करता हूं। कार्यक्रम संचालन करते हुए आनंद पारीक ने विद्यालय के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी समय-समय पर की जाने वाली खेलकूद ,संगीत में विभिन्न रूप से बाहर जाकर बच्चे किस प्रकार से भाग लेते हैं उसकी जानकारी दी।

बोर्ड परीक्षा का परिणाम कक्षा 8, 10 और 12 का 100% रहा इस उपलक्ष में सांखला परिवार द्वारा कक्षा 10 और 12 के प्रथम, द्वितीय ,तृतीय और अन्य छात्रों को सांत्वना पुरस्कार में 1000,500,300,200 रुपए नकद प्रदान किए गए। मस्त मंडल सेवा संस्थान एवम रोटरी मरुधरा एवम अन्य द्वारा बच्चों को अल्पाहार दिया गया ।
आज के कार्यक्रम में विशेष सहयोग नवाब अली, बसंत माहेश्वरी,रणविजय सिंह,रहमत अली,विक्रम,सोमदत्त,विजय कुमार,कमलेश कुमार,मंजू यादव,कोशल्या और विधालय के सीनियर बच्चो ने किया। संगीत में सूरजाराम शर्मा,सलीम सिगलीकर ओर रामदेव,देवकिशन ने किया। कार्यक्रम का संचालन आनंद पारीक वरिष्ठ अध्यापक और विधालय के छात्र विष्णु उपाध्याय ने किया।

Author