Trending Now




बीकानेर,श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान बीकानेर की ओर से सिनेमा जगत के मशहूर गायक स्व.मुकेश की पुण्यतिथी के अवसर पर  16 अगस्त की शाम बुधवार को स्थानीय टाउन हॉल में ‘ऐ बादल झूमके चल’ नृत्य व संगीत  रंगारंग कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों के द्वारा पार्श्वगायक मुकेश के सदाबहार फिल्मी  गीतों को गाकर मुकेश को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम आयोजक मेघराज नागल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश अग्रवाल थे,और कार्यक्रम की अध्यक्षता एन डी रंगा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रामरतन धारणिया एवं नारायण बिहाणी थे।
विशेष आमंत्रित के तौर पर मेहमानों में *भरत प्रकाश श्रीमाली (भाया महाराज )* मनोज मोदी, दिलीप मोदी, शिवदत्त नांगल, पन्ना लाल नांगल, धर्मेंद्र सोनी, अजय जोशी, राजाराम स्वर्णकार , संजय मिश्रा,मदन नरूका, शिवाजी आहूजा, सैय्यद अख्तर अली, विजय शंकर गहलोत, मकसूद अहमद अली, डॉ अजय जोशी, रामगोपाल सुथार, नेमीचंद गहलोत सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
मेघराज नागल ने  बताया कि स्व.मुकेश की स्मृति में आयोजित गीत संगीत के इस स्वरांजलि कार्यक्रम में बीकानेर के जाने माने गायक कलाकार अपने गीतों की प्रस्तुतियां दिया। जिसमें मेघराज नागल, रामकिशोर यादव,ललिता नागल,ओलिवर नानक,जितेन्द्र श्रीमाली, चांदरतन सोनी, विनिता चौधरी,दीपिका प्रजापत,भावना सारस्वत,वैष्णवी श्रीमाली,कमल श्रीमाली,नवल दैय्या एवं  संजय मोदी समेत अनेक गायक कलाकारों ने स्व.मुकेश को अपने गीतों से स्वरांजलि दी।

Author