Trending Now












बीकानेर,जिले की पांचू पंचायत समिति के सभी 60 गांवों में तरल कचरा प्रबंधन का कार्य पूर्ण होने पर भारत सरकार के आईएमआईएस पोर्टल द्वारा इसे ओडीएफ प्लस ब्लाॅक घोषित किया है।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार जिले के समस्त गांवों को ठोस एवं तरल कचरा निष्पादन कार्य करवाकर गांवों को ठोस एवं तरल कचरे से मुक्त करते हुए इन्हें ओडीएफ प्लस घोषित किया जाना है। इसके जिले के पंचायत समिति पांचू को सर्वप्रथम ओडीएफ प्लस घोषित करवाने का निर्णय लिया गया। इस पंचायत समिति के समस्त 60 गांवों की डीपीआर बनाकर ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन का कार्य प्रारम्भ किया गया।
उन्होंने बताया कि अब पंचायत समिति पांचू के समस्त गांवों में तरल कचरा प्रबंधन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके बाद भारत सरकार के आईएमआईएस पर 15 अगस्त को पांचू को ओडीएफ प्लस ब्लाॅक घोषित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि पांचू के 26 गांवों को ठोस कचरा प्रबंधन का कार्य पूर्ण हो गया है। वहीं 10 गांव माॅडल घोषित किये जा चुके हैं। इसी प्रकार जिले में अब तक 397 तरल कचरा प्रबंधन, 271 ठोस कचरा प्रबंधन का कार्य पूर्ण होने के साथ 54 गांव माॅडल घोषित किये जा चुके हैं।

Author