Trending Now












बीकानेर,राज्य सरकार की 5 फ्लैगशिप योजनाओं में जिले को लगातार प्रथम 5 पायदान पर बनाए रखने तथा अधिकाधिक आमजन को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने को लेकर सीएमएचओ बीकानेर डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार का तथा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में सर्वाधिक अस्पतालों को राष्ट्रीय स्तर पर सर्टिफाई करवाने के लिए डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेन्द्र तनेजा का राज्य स्तर पर सम्मान हुआ है। उन्हें 77 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जयपुर में स्वास्थ्य भवन, निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं राजस्थान के प्रांगण में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश माथुर और निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ लोकेश चतुर्वेदी ने डॉ अबरार को विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान किया। डॉ तनेजा बीकानेर के कार्यक्रम में शामिल हुए अतः उनकी ओर से प्रशस्ति पत्र भी डॉ अबरार ने ग्रहण किया। बीकानेर स्वास्थ्य भवन में आयोजित समारोह के दौरान  विभाग द्वारा डॉ अबरार और डॉ तनेजा को बधाई प्रेषित की गई। इसी प्रकार जिला प्रशासन द्वारा मुख्य समारोह में स्वास्थ्य विभाग के 7 अधिकारियों-कार्मिकों को सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ मनोज गुप्ता, डॉ मोहम्मद जिब्रान, सुभाष बिश्नोई, अमित कुमार वशिष्ठ, संतोष गोदारा, संतोष देवी व भरत मारू को करणी सिंह स्टेडियम मे आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला द्वारा सम्मानित किया गया।

Author