
बीकानेर के नोखा से खबर,राजस्थान एग्रो इंडस्ट्रीज डवलपमेंट बोर्ड अध्यक्ष रामेश्वर डूडी के प्रयासों से किसानों को राहत मिली,कक्कू गांव में अब 5.5 MVA का ट्रांसफार्मर लगेगा,पंचायत समिति प्रतिनिधि हिम्मताराम राहड़, अजय डूडी, श्रवणराम भाम्भू, परमेश्वर ने विधुत अधिकारियों से बात की,एसई राजेन्द्र सिंह मीणा ने एक सप्ताह में नया ट्रांसफार्मर लगाने का अस्वाशन दिया