Trending Now












बीकानेर,सनातन संस्कृति महोत्सव में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के लिए रविवार को सनातन संस्कृति रक्षा मंच के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने घर घर पीले चावल बांटे। मंच के संयोजक अविनाश जोशी ने बताया कि महंत सरजू दास जी महाराज, पूनरासर धाम, पुजारी बाबा, सहित विभिन्न शिक्षावीदो ने पोस्टर का विमोचन किया। जोशी ने बताया कि महोत्सव के तीसरे दिन हनुमान चालीसा के 11,111 पाठ के दौरान 51 कर्मकांडी पंडितों सहित उद्योग, शिक्षा, राजनीति, खेल, समाज सेवा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग पाठ करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान विभिन्न धर्म गुरुओं का सान्निध्य रहेगा। इस आयोजन में अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी के उद्देश्य से रविवार को घर घर संपर्क अभियान की शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि इसी दिन से हनुमान चालीसा की 51 हजार पुस्तकों के वितरण का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। इसके लिए स्कूल स्तर पर कार्यक्रम होंगे। वहीं शहर के विभिन्न मोहल्लों में हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ करवाते हुए इनका वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह का उद्देश्य सनातन संस्कृति के मूल्यों को जन जन तक पहुंचाना है, जिससे आने वाली पीढ़ी को हमारे सुनहरे इतिहास की जानकारी मिल सके। रविवार को जनसंपर्क अभियान में विजय कुमार पुरोहित,रामप्रकाश रंगा, चांद रतन सेवग, धनराज मारू,मूल चंद किराडू, रोहित,कुणाल,राहुल जोशी, मोनू स्वामी, शंकर कूकना, मुकुंद व्यास, महेंद्र छंगाणी, ऋषभ जोशी, विजय शंकर ओझा, संजय ने भागीदारी निभाई।

Author