Trending Now




बीकानेर,उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 02990/02989, अजमेर-दादर-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा में अजमेर से दिनांक 22.09.2021 से 14.11.21 तक एवं दादर से दिनाक 23.09.21 से 15.11.21 तक 01 थर्ड एसी इकोनोमी कोच की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। इससे इस मार्ग के यात्रियों को थर्ड एसी इकोनोमी कोच की अधिक बर्थ उपलब्ध होगी। थर्ड एसी इकोनोमी कोच में यात्रियों के आरामदायक सफर के लिये अनेक सुविधाओं का समावेश किया गया है तथा इस कोच में मौजूदा थर्ड एसी कोच की अपेक्षा अधिक बर्थ का प्रावधान है तथा किराया भी अपेक्षाकृत कम है।

थर्ड एसी इकोनोमी कोच की प्रमुख विशेषतायें निम्न है-

यात्रियों की सुविधा हेतु कोच की बेहतर डिजायन एवं प्रावधानः

1. मौजूदा एसी-3 टियर में 72 बर्थ की क्षमता को बढाकर 83 किया गया है।
2. भारतीय व पश्चिमी टाईप के शौचालयों की बेहतर डिजायनिंग की गई है।
3. बर्थ पर अधिक स्पेस उपलब्ध करवाया गया है।
4. एसी डिक्टिंग की डिजायन मंें परिवर्तन कर प्रत्येक बर्थ पर वेंट का प्रावधान किया गया है।
5. प्रत्येक बर्थ पर रिडिंग लाइट व मोबाइल चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।
6. वाटर बोटल, मोबाइल फोन, मैगजीन के लिये होल्डर का प्रावधान किया गया है।
7. दिव्यांगजन व व्हीलचेयर एक्सेस हेतु सुगम प्रवेश द्वार एवं टायलेट का प्रावधान किया गया है।

Author